Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने ओरमांझी में सिर कटी युवती का शव बरामद होने पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन अन्य सभी मामलों की तरह इस मामले का भी जल्द से जल्द खुलासा कर पीड़िता को न्याय दिलाने का काम करेगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने इस घटना की आड़ में शरारती और असामाजिक तत्वों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करने की सभी को छूट है लेकिन विरोध प्रदर्शन की आड़ में उपद्रवी तत्वों को अशांति फैलाने की छूट नहीं दी जा सकती. मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला विरोध नहीं एक अपराध है, जिसमें पुलिस के अधिकारी भी घायल हुए है.
इसे भी देखें-