Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को बेरमो विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का स्वागत किया गया. मौके पर विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को बुके देकर एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
अनूप सिंह शुरू से ही जुझारू रहे हैंः संजय
मौके पर कमलेश ने कहा कि स्व. राजेन्द्र बाबू के पदचिह्नों पर चलते हुए संगठन और कार्यकर्ताओं को सम्मान देना है. कार्यकर्ताओं को जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करने की उन्होंने सलाह दी. स्वागत भाषण देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि अनूप सिंह शुरू से जुझारू नेता रहे हैं और मेरे साथ एनएसयूआई से लेकर युवा कांग्रेस तक काम किये हैं. उन्होंने कहा कि वे युवा एवं वरीय नेताओं के बीच तालमेल बनाना जानते हैं और आशा करते हैं, वे सभी को साथ लेकर चलेंगे.
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने कहा कि अनूप सिंह पर बहुत सारी जिम्मेवारी है. वे बेरमो ही नहीं पूरे राज्य के नेता बन चुके हैं. अपने पिता स्व. राजेन्द्र बाबू के सपनों को पूरा करना इनका कर्तव्य है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की.
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
मौके पर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सर्वश्री शकील अख्तर अंसारी, डॉ विनोद सिंह, सलीम खान, निरंजन पासवान, जगदीश साहू, राकेश सिन्हा, सुनील सिंह, अरुण श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा सन्नी, उज्जवल प्रकाश तिवारी, अख्तर अली, अमृत सिंह, वेद प्रकाश तिवारी, राजकुमार यादव, राजीव रंजन, राजन वर्मा, राजेश चन्द्र राजू, रामानन्द आदि मौजूद थे.