Ranchi : झारखंड के साहिबगंज और बिहार के मनिहारी के बीच गंगा नदी पर प्रस्तावित पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. सब कुछ ठीक रहा, तो 2024 के नवंबर तक झारखंड और सीमांचल के बीच इस मार्ग पर वाहन सरपट दौड़ने लगेंगे. इस पुल का निर्माण कार्य शुरू होने से जहां भारी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकेगा, वहीं इसके बनने से झारखंड से उत्तर बिहार, असम, नेपाल, भूटान तक की दूरी कम हो जाएगी.
इसे पढ़ें- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठ घाट जाकर दे सकते हैं अर्घ्य
चीन की कंपनी को मिला था काम
साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2017 में किया था. इसके निर्माण पर 1900 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. चीन की चाइना हार्बर इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (चेक) और भारत की सोमा कंस्ट्रक्शन की साझेदारी वाली कंपनी सोमा-चेक को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी. चीन की कपंनी होने के कारण कुछ महीने पहले इसका ठेका रद्द कर दिया गया. एनएचआई ने पिछले दिनों एक नई कंपनी को पुल निर्माण का ठेका दिया.
नई कंपनी के साथ हुआ करार
हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) की साझेदारी वाली कंपनी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (डीबीसी) को इस बार ठेका दिया गया है. इस कंपनी के साथ भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) ने करार कर लिया है. यह कंपनी चार साल यानी 2024 नवंबर तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करेगी. कंपनी को एक नवंबर से वर्क ऑडर दे दिया गया है. कंपनी ने मिट्टी की जांच, डिजाइन आदि पर काम करना शुरू कर दिय़ा है.
इसे देखें –
पुल निर्माण से लोगों को मिलेगा रोजगार
पुल निर्माण का काम शुरू होने के साथ ही लोगों को रोजगार मिलेगा. आंकड़े बताते हैं कि एक किमी राजमार्ग के निर्माण में 4076 मानव दिवस रोजगार का सृजन होता है. इस आधार पर इस परियोजना से लगभग 8900 मानव दिवस के लिए रोजगार का सृजन होगा.
पुल निर्माण से 100 किमी की दूरी होगी कम
संताल क्षेत्र से सीमांचल और उत्तर बिहार की दूरी अभी बहुत अधिक है. इस क्षेत्र के लोगों को उत्तर बिहार व सीमांचल के सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज, बिराटनगर (नेपाल) आदि इलाकों में जाने में परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों के पास या तो नदी में चलने वाले स्टीमर से जाना पड़ता है या फिर भागलपुर या फरक्का पुल का रास्ता लेना पड़ता है. साहिबगंज से भागलपुर पुल की दूरी 81 किमी और फरक्का पुल की दूरी 79 किमी है. इस पुल के बन जाने से लगभग 100 किमी की दूरी कम होगी.
साहिबगंज-मनिहारी गंगा नदी पर पुल एक नजर में
पुल की लंबाई-6 किमी
एप्रोच रोड की लंबाई-21 किमी
झारखंड में साहिबगंज की ओर से –15.5 किमी
बिहार में मनिहारी की ओर से- 5.5 किमी
साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल निर्माण की जिम्मेदारी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को दी गयी है. उसे 2024 तक निर्माण कार्य पूरा करना है. कंपनी को वर्क आर्डर दे दिया गया है. कंपनी ने काम करना भी शुरू कर दिया है.