Ranchi: अगर आप झारखंड में रहते हैं, तो यहां वर्ल्ड क्लास सड़कों से गुजरने का मौका मिलेगा. रांची में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को आने वाले दिनों में जाम वाली सड़कों से राहत मिलेगी. बाहर से रांची आने वालों को सड़क मार्ग से अब कम समय में दूरी तय करने का अवसर मिल रहा है. पथ निर्माण विभाग प्रदेश में कई हाईवे और फ्लाई ओवर बना रहा है, जिससे आवागमन में बहुत कम समय लगेगा. यह जानकारी पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने दी. वे गुरुवार को सूचना भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
सुनील कुमार ने जानकारी की कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों की सड़कों का भी विकास किया जा रहा है. रांची के इनर रिंग रोड के 10 पार्ट में से कुल तीन पार्ट को स्वीकृति दी जा चुकी है. 194 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. वहीं रिंग रोड की कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है और कई कनेक्टिंग रोड की स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2000 किलोमीटर सड़क नेशनल हाईवे के माध्यम से बनाई जा रही है. राज्य सरकार की ओर से कुल 5200 किलोमीटर सड़क निर्माण पूर्ण किया जा चुका है. वहीं 4600 किलोमीटर की सड़क निर्माण जारी है. सचिव ने बताया कि 12503 करोड़ की 11 पथों के निर्माण से संबंधित डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत कुल 323 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा.
इसे पढ़ें- बिहार : पूर्णिया में रिश्ता शर्मसार, दो साल की बच्ची से नाबालिग चाचा ने किया रेप
चार साल में 525 योजनाओं को मिली स्वीकृति
सचिव ने बताया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और सौंदर्यीकरण पर विशेष योजना के तहत काम कर रही है. पिछले चार सालों में विभाग ने 5207 किलोमीटर लंबाई के पथ परियोजनाओं को पूरा किया. जिसमें 39 पुल पुलियों का निर्माण हुआ. वहीं चार वर्षों में 525 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई. जिनकी कुल लंबाई 6589 किलोमीटर है. चार वर्षों में 26 महत्वपूर्ण पथ परियोजनाओं को पूर्ण किया गया. वहीं 13 पुल परियोजनाओं को सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया. जिससे प्रदेश में छह लेन से लेकर फोन लेन सड़कों का निर्माण संभव हो पाया. उन्होंने बताया कि 283 योजनाएं वर्तमान में विभाग की ओर से चलाई जा रही हैं. अब तक विभाग की ओर से 398 बड़े पुल-पुलिया का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है.
कोरोना में भी काम हुआ, बजट शत प्रतिशत खर्च होगा
पथ निर्माण सचिव ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में बजट का 60 प्रतिशत खर्च हो चुका है. 4576 करोड़ का बजट उपबंध है, जिसमें अबतक 2425 करोड़ खर्च हो चुका है. खर्च का शत प्रतिशत लक्ष्य विभाग हासिल करेगा. कोरोना महामारी के दौरान भी पथ निर्माण की बड़ी उपलब्धि रही. विभाग ने कोरोना के समय भी बजट का 95 प्रतिशत खर्च करने में सफलता पाई थी.
एनएचआई से 6213 करोड़ की योजनाओं को मिली स्वीकृति
राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग झारखंड के तहत गत चार वर्षों में कुल 6213 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसकी कुल लंबाई 815 किलोमीटर है. चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1021 करोड़ की कार्य योजना स्वीकृति के लिए मंत्रालय स्तर पर प्रक्रियाधीन है. दूसरी तरफ प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 40 हजार करोड़ की लागत से 1414 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इसमें राज्य सरकार के प्रयास से भूृअर्जन, वन भूमि आदि जैसी समस्याओं को दूर किया गया, जिससे 633 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा हो सका. 781 किलोमीटर पथों का निर्माण कार्य प्रगति में हैं.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके
हरमू फ्लाईओवर निर्माण प्रक्रियाधीन
फ्लाईओवर के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कांटाटोली से सिरमटोली को जोड़ने की स्वीकृति दी जा चुकी है. वहीं हरमू फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर भी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. इसके साथ ही कई अन्य शहरों में भी फ्लाईओवर निर्माण पर काम किया जा रहा है. राज्य सरकार की पहल से राज्य में एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर, टूरिस्ट एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर भी पर काम किया जा रहा है. साथ ही वर्ल्ड बैंक के सहयोग से भी सड़क बना रहे हैं. करमटोली एलिवेटेड रोड का डीपीआर लगभग तैयार है.
झारखंड भवन सहित कई अन्य भवन का निर्माण जल्द होगा पूर्ण
भवन विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने बताया कि भवन निर्माण विभाग की ओर से राज्य में और राज्य के बाहर भी कई भवनों का निर्माण किया जा रहा है. इनमे से ज्यादातर भवनों के निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में 2 नये मेडिकल कॉलेज 500 शैय्या वाले अस्पताल, सामुदायिक केंद्र, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, अनुमंडलीय अस्पताल, बोकारो मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक डिग्री कॉलेज के साथ-साथ पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के विभिन्न टूरिस्ट स्पॉट, कृषि पशुपालन विभाग के कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है. इसके लिए भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से भी विभिन्न विभागों की बिल्डिंग का निर्माण सुनिश्चित किया जाता है. विभाग ने 2022-23 में 603 करोड़ के बजट के विरुद्ध 96 प्रतिशत से ज्यादा व्यय भवन निर्माण पर किया था. वहीं चालू वित्तीय वर्ष में विभाग ने 76 प्रतिशत व्यय अब तक किया है.सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजीव लोचन बख्शी सहित पथ निर्माण एवं भवन निर्माण विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]