Ranchi : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने लोकसभा में राहुल गांधी के बयान के बाद भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया पर पलटवार किया है. कहा कि भाजपा के नेता हिंदू धर्म के ठेकेदार बनते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि हिंदू और हिंदुत्व एक विचारधारा है, जिसकी कोई शुरुआत और अंत नहीं है. उस विचारधारा का ठेकेदार बनने की कोशिश भाजपा की छोटी सोच वाले नेता कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – सत्ता के नशे में चूर राज्य सरकार को जनता के दुःख-दर्द से कोई मतलब नहीं : आजसू
हिंदुत्व विचारधारा सर्वधर्म समभाव है
राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा इस बात से स्तब्ध है कि वर्षों बाद लोकसभा में किसी ने उनके आका को आईना दिखाया है. हिंदू धर्म पर अपना पूर्ण स्वामित्व समझकर भाजपा इसका दुरुपयोग करती आ रही है. हिंदू धर्म नफरत और हिंसा नहीं सिखाता, जबकि भाजपा के नेता इसका उपयोग हमेशा से हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने के लिए करते रहे हैं. हिंदुत्व की विचारधारा सर्वधर्म समभाव के रूप को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जब तस्वीरों के माध्यम से व्याख्या की, तब भाजपा नेताओं को यह रास नहीं आया.
पहली बार तानाशाह को सदन में खड़ा होना पड़ा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छोटी सोच से इस बड़े विचार पर कब्जा करना चाहते हैं. वह हिंदुत्व की परिभाषा की गलत व्याख्या कर अपना विचार लोगों पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस अभी तक देश की संवैधानिक संस्थाओं, जनता के अधिकारों व देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने की लड़ाई लड़ रही थी. इस दौरान कांग्रेस ने महसूस किया कि देश की एकता, अखंडता,भाईचारा को बचाए रखने की जिम्मेदारी तो निभानी ही है, साथ ही हिंदुत्व के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने वाली भाजपा से भी इस विचार को बचाना आवश्यक है.. यही कारण है कि पहली बार तानाशाह को सदन में खड़ा होना पड़ा. नरेंद्र मोदी पिछले 10 वर्षों से आम जनता के जीवन से जुड़े सवालों के जवाब देने की बजाय छद्म राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेलते रहे. लोकसभा चुनाव में जनता का जवाब नरेंद्र मोदी और भाजपा को मिल चुका है, बावजूद इसके अपनी गलतियों को स्वीकारने की जगह अपने सांप्रदायिक एजेंडे पर लगातार काम कर रहे हैं. देश की जागरूक जनता भाजपा के कर्मों से वाकिफ हो चुकी है और वह अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है.
इसे भी पढ़ें – राहुल के बयान को गलत दिशा में मोड़ने पर प्रदीप यादव ने बाबूलाल-निशिकांत पर किया प्रहार