New Delhi: कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के साथ हीं भारत में अब कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 92 लाख के पार हो गया हैं. एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 44,376 नये मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 92 लाख के पार पहुंच गये. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 86.42 हो गयी. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे उपलब्ध कराए गये आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 92,22,216 हो गये. आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से 481 और मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,34,699 पर पहुंच गयी.वहीं देश में कोविड-19 के 4,44,746 मरीज इलाजरत हैं.
इसे भी पढ़ें- जानिए क्यों अपने ही संगठन के पूर्व सदस्यों को मार रहे नक्सली
मंगलवार के मुकाबले 6,079 अधिक मामले
कोविड संक्रमितों की यह संख्या मंगलवार के मुकाबले 6,079 अधिक है. इन सबके बीच एक सकारात्मक खबर यह भी है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 86,42,771 हो गयी जिससे राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर 93.72 प्रतिशत पहुंच गयी है. इसके साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 24 नवंबर तक 13.48 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 की जांच की गयी है.
इसे भी पढ़ें- Lagatar Impact: गोमिया BEEO पर लगे आरोपों की जांच शुरू, बुधवार को आयेंगे क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक
दिल्ली में कोरोना का रौद्र रूप
पिछले 24 घंटों में कोरोना ने दिल्ली में रौद्र रूप दिखाया है. देश भर में सबसे अधिक 6224 नये मामले यहीं आये. महाराष्ट्र और केरल क्रमश: 5439 और 5420 नये मामलों के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले बढ़कर 38,501 हो गये हैं. यहां 8621 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 4.93 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 44,376 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 92,22,217 हो गई है। 481 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,34,699 हुई।
कुल सक्रिय मामले 4,44,746 हो गई है। 37,816 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 86,42,771 हुई। pic.twitter.com/GKr4DpIGMh— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2020
इसे भी पढ़ें- राज्य में फिर से नियुक्त किये जायेंगे 2 जोनल IG, इनके अधीन होंगे झारखंड के 24 जिले
महाराष्ट्र में भी बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप
कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1323 बढ़कर अब 84,238 हो गये हैं. राज्य में दूसरे दिन भी दौरान 30 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,683 हो गया है , वहीं अभी तक 16.58 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गयी लेकिन सक्रिय मामले बढ़कर 64,539 हो गये हैं जबकि 2095 लोगों की मौतें हुई हैं.
इसे भी पढ़ें- संसद भवन से हटेगी महात्मा गांधी की प्रतिमा !
कर्नाटक में अब तक कोरोना से 6956 लोगों की मौत
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 96 कम होकर 24,631 हो गयी है. राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,695 पर पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.40 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं. आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 370 की कमी होने से यह 13,024 हो गया. राज्य में अब तक कोरोना से 6956 लोगों की मौत हुई है और 8.43 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- जानें किससे की है महाभारत के अर्जुन ने सगाई
उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 23,928 हुए
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 23,928 हो गयी है तथा इस महामारी से 7615 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक करीब पांच अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं.
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 370 की कमी
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 370 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 11,875 हो गयी है तथा अभी तक 11,639 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 7.49 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं.
ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 6226 हुए
ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 6226 हो गये हैं और 1671 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख से अधिक हो गयी है. तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 10,886 रह गए हैं और 1441 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.53 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, Sensex 250 और Nifty 60 अंकों से मजबूत
पश्चिम बंगाल में कोरोना से अबतक कोरोना से 8121 मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 150 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 24,880 हो गयी है और 8121 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक साढ़े चार लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. पंजाब में सक्रिय मामले 6834 है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.36 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4653 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
मध्य प्रदेश में12,979 सक्रिय मामले
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 643 बढ़कर 12,979 हो गयी है तथा अब तक 1.80 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3183 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. गुजरात में सक्रिय मामले 14,044 हो गए हैं तथा 3892 लोगों की मौत हुई है और 1.82 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं. बिहार में सक्रिय मामले 4897 हो गये हैं. राज्य में कोरोना से 1233 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.24 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं.
अन्य राज्यों की स्थिति
कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2767, हरियाणा में 2249, राजस्थान में 2200, जम्मू-कश्मीर में 1651, उत्तराखंड में 1173, असम में 976, झारखंड में 955, गोवा में 679, पुड्डुचेरी में 609, त्रिपुरा में 370, हिमाचल प्रदेश में 572, चंडीगढ़ में 265, मणिपुर में 240, मेघालय में 110, लद्दाख में 105, सिक्किम में 102, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 61, नागालैंड में 61 , अरुणाचल प्रदेश में 49 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव