Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. आज रिम्स में सबसे पहले सिक्योरिटी सुपरवाइजर बेचू प्रसाद को कोरोना का टीका दिया गया. जबकि दूसरे नंबर पर रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद को कोरोना का वैक्सीन दिया गया.
इसे भी पढ़ें – अर्नब चैट पर मेन स्ट्रीम मीडिया की चुप्पी बताता है कि वह सिर्फ फर्जी खबरें ही चला सकती है
पहले 5 लोगों में रिम्स निदेशक भी शामिल
पहले 5 लोगों में टीका लेने वालों में रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉ मनोज कुमार, कोविड इंचार्ज नर्स रामरेखा राय और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के बेचू प्रसाद का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें – हैकर्स के जाल में फंसी Tabbu
कोरोना वैक्सीन के लिए अपने सभी कर्मियों को किया प्रोत्साहित-कामेश्वर प्रसाद
कोरोना का वैक्सीन लेने के बाद रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि टीका लेने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है. वैज्ञानिकों ने पूरी रिसर्च के बाद कोरोना वायरस का टीका तैयार किया है. इससे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.
इसे भी पढ़ें – PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 1 फरवरी से NON EMV ATM से नहीं कर पायेंगे लेनदेन
आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन में रखे जाएंगे टीका लेने वाले लोग
कोरोना का टीका लेने के बाद लोगों को आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. इस दौरान किसी प्रकार की समस्या होती है तो आगे का उपचार किया जाएगा. टीका लेने वाले पहले 5 लोगों को आज किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें – नशा के खिलाफ बीते 10 साल की तुलना में पिछले साल हुई सबसे ज्यादा गिरफ्तारी और मामले दर्ज