Ranchi : क्रिसमस के मौके पर झारखंड के मसीही समुदाय ने वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार के सामने बड़ी मांग रखी है. आर्च विशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा है कि मसीही समुदाय से सरकार में एक मंत्री बनाया जाये, जिससे कि समूह का विकास न रुके. जान लें कि झारखंड में 25 लाख से ज्यादा ईसाई समुदाय की आबादी है. साथ ही महागठबंधन दलों में लगभग एक दर्जन के करीब विधायक भी मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें : HC के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में विधानसभा, बढ़ेंगी बाबूलाल की मुश्किलें
स्टीफन मरांडी रेस में आगे!
खबरों के अनुसार ईसाई समुदाय से मंत्री बनाने की मांग के साथ ही एक बार फिर स्टीफन मरांडी रेस में आगे नजर आ रहे हैं. स्टीफन मरांडी उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. वरीयता में भी वो सबसे आगे हैं. बताया जाता है कि मंत्री नहीं बनाये जाने से वे कुछ माह से नाराज हैं.
सरकार ने उनकी नाराजगी को देखते हुए उन्हें 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. मंत्री जगरनाथ महतो के अस्वस्थ होने और मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद कुल 3 मंत्री पद पर दावेदारों की नजर टिकी है.
इसे भी पढ़ें : रांची : झारखंड पुलिस की कार्रवाई में सबसे अधिक मारे गये PLFI उग्रवादी, पिछले 6 वर्षों की तुलना में पुलिस सबसे अधिक सुरक्षित
गरीबों के साथ मनेगी क्रिसमस
आर्च विशप ने क्रिसमस को लेकर यह भी अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन के तहत ही त्यौहार मनाया जायेगा और क्रिसमस के दौरान गरीबों के साथ भोजन भी किया जायेगा.