का आदेश : फेसबुक के खिलाफ इश्तेहार निकलवायें हेमंत सोरेन रुबीना अपने तेवर में है और वो किसी की नहीं सुन रही हैं. वहीं जैस्मीन अपनी सफाई देते-देते थक गयी, लेकिन रुबीना पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. अभिनव अपनी पत्नी रुबीना का पहले से ही बचाव करते हैं. मगर जब बात नहीं बनी तो अभिनव ने भी मामले को दोनों पर छोड़ दिया. इसके बाद अभिनव और राहुल के बीच भी बहस होती नजर आई. [caption id="attachment_11476" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> BiggBoss14 में आये दिन कोई न कोई सीन पलटता दिख रहा है[/caption]
अर्शी ने बनायी नयी स्ट्रेटजी
अर्शी खान ने घर में आते ही हंगामा मचा दिया है. इन दिनों जैस्मीन और रुबीना के बीच लड़ाई देख कर अर्शी काफी खुश नजर आ रही हैं. अर्शी चाहती हैं कि रुबिना और जैसमीन के बीच ऐसे ही झगड़ा होता रहे. इससे सामने वाला ग्रुप कमजोर पड़ जाये. अर्शी खान का कहना है रुबीना और जैस्मीन को एक ना होने दो. [caption id="attachment_11475" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> अर्शी नहीं चाहती थी कि विकास बिग बॉस में वापस आये[/caption]
विकास ने ली एंट्री, मनु हुए बेघर
अस्वस्थता के कारण मनु पंजाबी BiggBoss के घर से बाहर चले गये हैं. अब वे स्वस्थ होने के बाद ही घर में लौटेंगे. एक तरफ मनु घर से बाहर चले गये दूसरी तरफ विकास गुप्ता ने BiggBoss में फिर से एंट्री ले ली है. विकास गुप्ता के आने से घर के सभी लोग आश्चर्यचकित हो गये. कुछ लोग चाहते थे कि विकास घर में वापस आ जाये. इसे भी पढ़ें: ओरमांझी">https://lagatar.in/ormanjhi-toti-waterfall-clad-waterfall-surrounded-by-picturesque-hills-in-the-darkness-of-oblivion/11456/">ओरमांझी:गुमनामी के अंधेरे में मनोरम पहाड़ियों से घिरा टोटी झरना-हथूवा दाह जलप्रपात [caption id="attachment_11474" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> विकास ने ली बिग बॉस में फिर से एंट्री, मनु पंजाबी हुए बेघर[/caption]
अली और जैस्मीन कर रहे शादी की प्लानिंग
BiggBoss के घर में हो रहे झगड़ों से परे एक तरफ अली और जैस्मीन अपनी शादी की प्लानिंग पर राखी सावंत से चर्चा करते दिखे. जैस्मीन ने कहा कि अगर उनके माता-पिता राजी हो जायेंगे तो अली के साथ उनकी शादी होने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं अली ने कहा कि अगर जैस्मीन के माता-पिता नहीं मानें, तो वे जैस्मीन के मन में अपने लिए नफरत पैदा कर देंगे ताकि जैस्मीन उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए भुला दें. [caption id="attachment_11473" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> जैसमीन और अली ने राखी से की अपने दिल की बात[/caption]