Deoghar: देवघर में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईसी कार्यालय के पास से चोरों ने साढ़े चार लाख रुपये कैश उड़ा लिए. यहां एक चार पहिया वाहन से बदमाशों ने 4,50,000 उड़ाया है. पीड़ित सचिन मिश्रा ने इसको लेकर नगर थाने में शिकायत की है. वारदात के बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है. पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल में जुट गई है.
एक क्लिक पर पाएँ ताज़ातरीन खबरें – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news
कार से कैश कैस हुआ गायब ?
पुलिस ने बताया कि कुछ जरूरी काम से एसबीआई मेन ब्रांच से 4,80,000 रुपये निकालकर एलआईसी कार्यालय पहुंचा. दरअसल इंश्योरेंस कराने के लिए 30,000 नगद अपने जेब में रख लिया था. पीड़ित सचिन मिश्रा अपने कार का इंश्योरेंस कराने के बाद वापस गाड़ी के पास पहुंचे, तो देखा कि नगद साढ़े चार लाख कैश गायब था. पीड़ित सचिन मिश्रा के मुताबिक बैग में पर्स और अन्य जरूरी कागजात भी थे. इतने बड़े वारदात के बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं और एंगल से मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक वारदात का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है.
इसे भी पढ़ें- देर रात तक चलेगी ठेकेदार पंचम सिंह व परमा सिंह के ठिकानों पर IT रेड, राजस्व चोरी के मिले सुराग