Deoghar: देवघर इन दिनों बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. प्रशासनिक रोक के बाद भी कारोबार जारी है. बता दें कि देवघर के दरबारी पंचायत के बसंतपुर गांव में नियमानुसार बालू उठाव का आदेश दिया गया है. लेकिन जिले के की रौंदा घाट और शर्मा प्रखंड के घाटों से बालू का उठाव हो रहा है.
बालू माफिया का सिंडिकेट जिले के नदी घाटों से लेकर कटिहार और पूर्णिया तक फैला है. रात 2:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक ट्रैक्टर से बालू उठाया जाता है. रात के अंधेरे में यह काम तेजी से होता है. अवैध बालू को मोहनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर जमा किया जाता है. फिर बाद में बिहार के अन्य जिलों में भेजा जाता है.
इसे भी पढ़ें-बालू परिवहन कर रहे 11 ट्रक और 2 ट्रैक्टर जब्त, जामताड़ा में खनन और परिवहन विभाग की कार्रवाई
इस वीडियो को भी देखें
सवालों के घेरे में पुलिस
देवघर में अवैध बालू का उठाव होने से कई सवाल खड़े होते हैं. देखा जाये तो देवघर से बाहर जाने के क्रम में गाड़ी कई थानों से होकर गाड़ी को गुजरती है. कई जगह चेकिंग होती है. फिर भी वाहन का निकल जाती है. ऐसे में पुलिस पर सवाल खड़ा होता है. कहीं न कहीं सफेदपोश वर्दीधारी या प्रशासन के आला अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है.
अवैध बालू उत्खनन पर खनन पदाधिकारी राजेश कुमार से लगातार डॉट इन के संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि इस तरह की कार्रवाई पहले भी होती रही है. आप के माध्यम से इस तरह की सूचना आई है तो हम कार्रवाई जरूर करेंगे.
इसे भी पढ़ें-बालू के कारोबार में कैसे चल रही पैसों की बंदरबांट, देखें EXCLUSIVE VIDEO