Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स विभाग का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांके विधायक समरी लाल, रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने सामूहिक रूप से किया. गौरतलब है कि जिनोम सीक्वेंसिंग मशीन से कोरोना के वैरिएंट समेत थैलीसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, न्यूरोलॉजी संबंधी जांच और डीएनए का जांच किया जायेगा. इस मशीन से एक बार में 384 सैंपल की जांच हो सकती है. उन्होंने कहा कि मशीन के आ जाने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा. पढ़ें – PM का हर भाषण कुछ कहता है !
इसे भी पढ़ें – अमेरिकी संसद में कांग्रेस सदस्य जुआन वर्गास ने पेश किया प्रस्ताव, स्टेन स्वामी की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग
कोरोना काल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुआ बड़ा बदलाव
बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की जान बचाने के लिए हमारे राज्य के डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल और हाउस कीपिंग के लोगों ने मिलकर काम किया है. उन्होंने कहा कि 110 से ज्यादा पीएसए प्लांट झारखंड में लगाया गया है. 15 आरटी-पीसीआर मशीन, 300 से ज्यादा ट्रू नेट मशीन और कोबास-6800 लगाने का काम झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने किया है.
72 घंटे के अंदर पता चलेगा कोरोना का वैरिएंट
एनीमिया को लेकर भी सरकार काम कर रही है. जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन आने के बाद कोरोना के वैरिएंट के साथ 384 अन्य संक्रमण का जांच भी संभव है. अब 72 घंटा के अंदर कोरोना के वैरिएंट का पता चल सकेगा. इससे राज्य के लोगों को और बेहतर तरीके से स्वास्थ्य जांच किया जाएगा. रिम्स को और ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें – JSSC ‘जेई’ में पेपर लीक धांधली का आरोप, फॉरेंसिक जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थी गुरूवार को मोरहाबादी में करेंगे विरोध प्रदर्शन
आपदा प्रबंधन के फंड से दिया 150 करोड़
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मेरे रहते हुए कोई भी स्वास्थ्य कर्मी वाजिब हक से वंचित नहीं होगा. फ्रंट लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों के बकाये वेतन को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के फंड से 150 करोड़ रूपया रिलीज किया गया है.
सिर्फ मास्क लगाने से खत्म नहीं होगा कोरोना
कोरोना के बढ़ते मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि परिस्थितियों पर हमारी नजर है. अभी जो संक्रमित मरीज मिल रहे हैं वो बिना लक्षण वाले हैं. झारखंड में कोरोना के गाइडलाइंन का पालन नहीं होने के विषय पर बन्ना ने कहा कि सिर्फ मास्क लगाने से ही कोरोना खत्म नहीं होगा. बल्कि अन्य गाइडलाइन का भी पालन करना होगा.
इसे भी पढ़ें – खूंटी SDM की गिरफ्तारी का राजद ने किया स्वागत, महिला आयोग के गठन की रखी मांग
90-10 की योजना लागू करे केंद्र
वहीं झारखंड में बिना शुल्क के लोगों को बूस्टर डोज देने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस विषय पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बूस्टर डोज फ्री में देने को लेकर बातचीत किया हूं. उन्हें राज्य हित के लिए 60-40 की योजनाओं को 90-10 की योजना में करने का मांग किया था.
शिलापट्ट में नाम नहीं देख बिफरे समरी लाल
वही जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स विभाग के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय विधायक समरी लाल का शिलापट्ट पर नाम अंकित नहीं था. जिसके बाद वो बिफर पड़े. उन्होंने रिम्स प्रबंधन को गुरुवार दो बजे तक का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा और राज्य सरकार से एक परिपत्र जारी किया गया है कि जिस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं उनका सम्मान होना चाहिए और उद्घाटन शिलान्यास में उनका नाम अंकित होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – पूर्व सीएम रघुवर को छत्तीसगढ़िया कहने का मामला : कोर्ट ने बंधु तिर्की पर किया चार्जफ्रेम, सुदेश महतो पर भी की थी टिप्पणी
ये रहे मौजूद
रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद, प्रो वीसी कामिनी कुमार, कांके विधायक समरी लाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, स्टूडेंट्स डीन डॉ विवेक कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव आसिफ इकराम समेत रिम्स के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – Birthday Special : बैंड बाजा बारात से डेब्यू करने वाले रणवीर सिंह अब कर रहे प्लेबैक सिंगिंग, इंडस्ट्री में 12 साल से कर रहे राज
Leave a Reply