Ranchi : खूंटी के एसडीएम सैयद रियाज अहमद की गिरफ्तारी का राजद ने स्वागत किया है. पार्टी की प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा कि, राज्य में इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. चाहे वह कितने भी उच्च पद पर आसीन क्यों ना हों उनपर कार्रवाई होगी. यहां बता दें कि IIT की छात्रा से सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप एसडीएम पर लगा है. दरअसल खूंटी एसडीएम ने बीते एक जुलाई की रात आईआईटी के छात्र-छात्राओं को अपने आवास पर पार्टी के लिए बुलाया था. डिनर के दौरान सभी ने एल्कोहल का भी सेवन किया. उसके बाद पीड़िता और एसडीओ कुछ देर के लिए अलग हो गए. फिर दो जुलाई की सुबह लगभग छह बजे एसडीएम ने पीड़िता को जबरन किश करने की कोशिश की और छेड़खानी का प्रयास किया. उस दौरान छात्रा वहां से किसी तरह खुद को बचाकर भागी. वहां से निकलकर सीधे महिला थाना पहुंची. फिर चार जुलाई की देर रात खूंटी महिला थाना में पीड़िता की शिकायत पर 14/22 कांड संख्या दर्ज की गई. एसडीएम पर 354(A) और 509 आईपीसी के अलावा अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें -जानें">https://lagatar.in/know-the-bureaucrats-of-jharkhand-who-have-been-accused-of-sexual-exploitation/">जानें
झारखंड के वैसे ब्यूरोक्रेट्स को जिन पर लगे हैं यौन शोषण के आरोप जल्द हो महिला आयोग का गठन – अनिता यादव
अनीता यादव ने कहा कि ये दुख की बात है कि झारखंड में ऐसी घटना हुई. इस घटना से पूरा झारखंड शर्मसार हुआ है. खासकर तब जब पदाधिकारी इस तरह की घटना करने लगे, तो महिलाएं अपने आप को सुरक्षित कैसे समझ पाएंगी. इसलिए जरूरत है कि सरकार इस पर ध्यान दे. उन्होंने झारखंड सरकार से महिला सुरक्षा पर जोर देने की बात कही. साथ ही महिला आयोग के अध्यक्ष को तुरंत मनोनीत करने की भी अपील की. जिससे इस तरह की घटनाओं पर जल्दी कार्रवाई हो सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो.
इसे भी पढ़ें – काली">https://lagatar.in/black-poster-controversy-leena-manimekalai-has-an-old-relationship-with-controversies-there-was-a-ruckus-over-many-documentary-films/">काली
पोस्टर विवाद : लीना मणिमेकलई का विवादों से रहा है पुराना नाता, कई डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को लेकर हुआ था बवाल [wpse_comments_template]