Gumla : प्राकृतिक आपदा वज्रपात से मृत चार व्यक्तियों के आश्रितों को 4-4 लाख के अनुग्रह अनुदान भुगतान किया गया. आश्रितों को उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा और अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने डेमो चेक प्रदान किया. वज्रपात की चपेट में आने से जिले के पालकोट प्रखंड नाथपुर जुराटोली निवासी अगस्ती किण्डो, नाथपुर सतखारी निवासी दोमनिक उरांव, बघिमा पंचायत के ग्राम गोजा निवासी रीतु कुमारी एवं सदर प्रखंड के कतरी पंचायत स्थित कीता ग्राम निवासी रमेश तुरी की मृत्यु हो गई थी.
इसे भी पढ़ें – पटना HC ने सरकार से कहा- कोविड से मौत के आंकड़ों को करें सार्वजनिक, 24 घंटे का दिया समय
बैंक खाते में ट्रांसफर की गई राशि
वज्रपात से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को जिला प्रशासन द्वारा 4 लाख के अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई थी. इसके बाद आश्रितों के बैंक खातों में उक्त राशि हस्तांतरित कर दी गई है. जिला नजारत उप समाहर्त्ता सिद्धार्थ शंकर चौधरी, मृत व्यक्तियों के आश्रित व अन्य उपस्थित थे.