
ठनका से मृत चार व्यक्तियों के आश्रितों को 4-4 लाख के अनुग्रह अनुदान का मिला चेक

Gumla : प्राकृतिक आपदा वज्रपात से मृत चार व्यक्तियों के आश्रितों को 4-4 लाख के अनुग्रह अनुदान भुगतान किया गया. आश्रितों को उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा और अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने डेमो चेक प्रदान किया. वज्रपात की चपेट में आने से जिले के पालकोट प्रखंड नाथपुर जुराटोली निवासी अगस्ती किण्डो, नाथपुर सतखारी निवासी दोमनिक उरांव, बघिमा पंचायत के ग्राम गोजा निवासी रीतु कुमारी एवं सदर प्रखंड के कतरी पंचायत स्थित कीता ग्राम निवासी रमेश तुरी की मृत्यु हो गई थी. इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-hc-asked-the-government-to-make-the-death-figures-from-kovid-public-given-24-hours/91500/">पटना