Search

धनबाद : गोलकडीह एरिया 9 के वर्कशॉप के पास भीषण आग

Dhanbad : झरिया के बीसीसीएल के गोलकडीह एरिया 9 के वर्कशॉप के पास भीषण आग लग गई. इससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पास के थाने और फायर विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई. जिस स्थान पर आग लगी है, वहां बीसीसीएल के प्रोजेक्ट में चलने वाली गाड़ियों के पुराने पार्ट्स और टायर रखे हुए थे.

शरारती तत्वों ने लगाई आग : प्रोजेक्ट मैनेजर

घटना को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कश्यप ने बताया कि शरारती तत्वो के द्वारा झाड़ियों में आग लगाई गई होगी. वह आग धीरे-धीरे वर्क शॉप के समीप रखे पुराने टायर तक पहुंच गई और उसने भयावह रूप ले लिया. जिसके बाद फायर विभाग की 6 गाड़ियां और बीसीसीएल के वाटर टैंकर ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाने में जुट गए. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. प्रबंधन का यह भी कहना है कि प्रशासन को ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/ranchi-transfer-of-three-senior-ias-kk-son-becomes-health-secretary/20080/">कोडरमा

: चाल धंसने से  दबे चार लोगों के शव निकाले गए

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp