शरारती तत्वों ने लगाई आग : प्रोजेक्ट मैनेजर
घटना को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कश्यप ने बताया कि शरारती तत्वो के द्वारा झाड़ियों में आग लगाई गई होगी. वह आग धीरे-धीरे वर्क शॉप के समीप रखे पुराने टायर तक पहुंच गई और उसने भयावह रूप ले लिया. जिसके बाद फायर विभाग की 6 गाड़ियां और बीसीसीएल के वाटर टैंकर ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाने में जुट गए. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. प्रबंधन का यह भी कहना है कि प्रशासन को ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/ranchi-transfer-of-three-senior-ias-kk-son-becomes-health-secretary/20080/">कोडरमा: चाल धंसने से दबे चार लोगों के शव निकाले गए

Leave a Comment