Katras : कतरास गोशाला पुल के समीप बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने फ्यूनश माइक्रो कंपनी के रिकवरी एजेंट रितेश कुमार राम से लूटपाट की कोशिश. उसे पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की. तभी उधर से गुजर रहे लोगों को अपराधी कांको मोड़ की तरफ भाग निकले. इधर, पुलिस ने फायरिंग से साफ इंकार किया है. अपराधियों के जाने के बाद राहगीरों ने घायल रितेश को टोटो से निचितपुर अस्पताल पहुंचाया. खबर पाकर कतरास थाना प्रभारी असीत कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. डॉक्टरों ने घायल रितेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया.
बताया गया कि रिकवरी एजेंट रितेश कुमार धारकिरो से तगादा के रुपए लेकर बाइक से कतरास की ओर आ रहा था. जैसे ही वह गोशाला पुल के नीचे पहुंचा, पीछे से बाइक सवार तीन युवकों ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक दी. बाइक रुकते ही पीछे से एक युवक ने उसके सिर पर पिस्टल की बट से वार कर दिया और पूछा कि पैसे कहां हैं. यह देख रिकवरी एजेंट बाइक छोड़कर कर लहूलुहान हालत में भागने लगा. अपराधियों ने उसकी बाइक की डिक्की तोड़कर पैसा निकालने की कोशिश की, तभी उक्त मार्ग से कुछ लोगों को आते देख अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक स्टार्ट कर कांको मोड़ की ओर भाग निकले. थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधी पैसे नहीं लूट पाए. उन्होंने फायरिंग से साफ इंकार किया है.
यह भी पढ़ें : रांची: सदर अस्पताल के कैंसर वार्ड में 500 कीमोथेरेपी कंप्लीट
[wpse_comments_template]