Dhanbad : बस्ताकोला रेस्क्यू मैदान में 11 जून को भाजपा की प्रस्तावित लोकसभा स्तरीय विशाल जनसभा को लेकर सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने 8 जून को अपने आवास पर बैठक की. बैठक में धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले जिला महानगर, ग्रामीण और बोकारो जिला के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे.
बैठक में सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि इस जनसभा में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी मंडल के कार्यकर्ताओं को शामिल होना है. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी होंगे. मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को इस जनसभा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए अनेक कार्य किए. निश्चित रूप से 2024 के चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाएगी.
जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि जनसभा को सफल बनाने के लिए मंडल स्तर पर बैठक शुरू हो गई है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर होर्डिंग लगेंगे. जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी पूरे मनोयोग के साथ जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं. बैठक में ग्रामीण ज़िलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिंह, बोकारो ज़िला महामंत्री जयदेव राय, संजय झा, मानस प्रसून, नितिन भट्ट, अशोक वर्मा, मौसम सिंह, नीरज कुमार, खगन महथा, प्रीतपाल सिंह आदि मौजूद थे.