पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार
Dhanbad : धनबाद के दामोदरपुर स्थित लॉ कॉलेज के पास 21 जून को अमरदीप भगत की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वारदात में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के पीछे छिनतई की कहानी सामने आई है. यह जानकारी एसएसपी एचपी जनार्दनन ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं. आरोपियों ने बताया कि लूटपाट के क्रम में अमरदीप ने अपनी अंगूठी जंघिया में छिपा ली थी, कहा था कि ये अंगूठी उसकी मां की निशानी है, नहीं दे सकता, तब अपराधियों से उसे गोली मार दी. पकड़े गए पांच अपराधियों के पास से से दो कट्टा और वारदात में प्रयुक्त दो बाइक, पिस्टल बरामद कर लिया गया है. उनके पास से अंगूठी और मोबाइल भी मिल गई है. गिरफ्तार आरोपियों में आकाश, संदीप मंडल, मुकेश कुमार, बिट्टू कुमार और प्रेम उर्फ सोना शामिल हैं.
शराब पार्टी के लिए करते थे छिनतई
भूली के झारखंड मोड़ निवासी बिट्टू कुमार उर्फ टकलू ने पुलिस को बताया कि वह शादी विवाह के अवसर पर पंडाल में काम करता है. मुकेश और वह एक ही कॉलोनी में रहते हैं. मुकेश की वजह से ही बाकी तीन दोस्तों आकाश राम, सन्नी मंडल व सोना उर्फ प्रेम डोम से उसकी दोस्ती हो गयी. वे लोग अक्सर मिलकर पार्टी करते थे. पार्टी के लिए पैसे की कमी होने पर रात में धनबाद रेलवे स्टेशन के पास से निकलने वाले यात्रियों की रेकी कर उसने से छिनतई करते थे. 20-21 जून की रात को वह अपनी सफेद रंग की पल्सर बाइक व सोना उर्फ प्रेम डोम अपनी काले रंग की अपाची बाइक से पांचों दोस्त पार्टी करने के बाद धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन के बाहर चाय दुकान के पास बैठकर आने-जाने वाले यात्रियों की रेकी करने लगे.
रात ढाई बजे लड़की के साथ पहुंचा था अमरदीप
बिट्टू ने बताया कि इसी बीच रात करीब ढाई बजे अमरदीप स्कूटी से एक लड़की के साथ वहां पहुंचा. स्टेशन गेट के बाहर चाय दुकान के पास स्कूटी खड़ी कर दोनों चाय पीने लगे. इसके बाद एक और युवक बाइक से इन दोनों के पास आया. चाय पीने के बाद पैसा देने के लिए अमरदीप ने जब पर्स निकाला तो उसमें काफी पैसे दिखे. इसके बाद तीनों लोग अपनी मोटर साईकिल एवं स्कूटी से स्टेशन से बैंकमोड़ के तरफ निकले. पांचों आरोपियों ने बाइक से उनका पीछा किया. जैसे ही वे बैंकमोड़ रे टॅकिज के पास सुनसान जगह पर पहुंचे, तो ओवरटेक कर उनकी स्कूटी रोक दी और पैसे व मोबाइल देने को कहा. इसी दौरान पीछे बैठी लड़की से सोना ने मोबाइल छीन लिया. तभी उनके साथ रहा युवक अपनी बाइक स्टार्ट कर शोर मचाते हुए भागने लगा.
लड़की को उतार लॉ कालेज पहुंचा था अमरदीप
इसी दौरान लड़की के मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आया. सोना ने फोन उठाकर कहा कि बरमसिया पुल के पास आओ, मोबाइल दे देगें. रात करीब तीन बजे फिर लड़की के मोबाइल पर फिर फोन आया. तब आकाश ने कहा कि लॉ कालेज के सामने मैदान में आओ. कुछ देर बाद अमरदीप स्कूटी से वहां पहुंचा. तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब में पर्स में कार्ड व तीन हजार रुपया मिले. उसकी अंगुली में सोने की अंगूठी दिखी. अंगूठी छीनने लगे, तो युवक ने कहा कि ये उसकी मां की निशानी है, इसे नहीं दे सकता. उसने अंगूठी खोलकर अपने जांघिया में छुपा लिया. इसके बाद उनलोगों ने अमरदीप का हाथ-पैर पकड़ लिया. तभी सोना ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर अमरदीप की गर्दन पर चला दी. गोली लगते ही अमरदीप जमीन पर गिर गया. सोना ने दूसरी गोली भी चला दी. इसके बाद उनलोगों ने उसके जांघिया में हाथ डालकर अंगूठी निकाल ली थी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : डॉ. रामकुमार सिंह होंगे बीबीएमकेयू के नए कुलपति
Leave a Reply