Dhanbad: निर्माता अली अब्बास निर्देशित वेब सीरीज तांडव पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब झारखंड के धनबाद में भी इस मामले को लेकर हंगामा बढ़ने लगा है. भारतीय जनता युवा मोर्च के प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा ने बुधवार को धनबाद के सदर थाने में वेब सीरीज को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद महामंत्री रूपेश सिन्हा ने बताया कि अमेजन प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित वेबसीरीज तांडव 16 जनवरी से प्रदर्शित हो रही है. इस सीरीज के पहले ही भाग में हिन्दू-देवी देवताओं का घोर अपमान होते हुए दिखाया गया है. इन सारे दृश्यों से हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता ने धनबाद के सदर थाने में शिकायत की है.
इसे भी देखें-
उन्होंने कहा कि शिकायत में संबंधित लोगों पर संविधान की अवहेलना, इरादतन सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और देश में अशांति फैलाने की मंशा के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की भी मांग की गई है. कहा कि ये पहला मामला नहीं है. जब तांडव को लेकर केस दर्ज किया गया है. इससे पूर्व रांची एवं देश के अन्य शहरों में भी भाजयुमो एवं हिन्दू संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन एवं FIR दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें-चाईबासाः 15 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोपी गिरफ्तार