Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जनता दरबार में सोमवार 30 मई को उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने विभिन्न लोगों की शिकायतें सुनी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के आलोक में त्वरित समाधान के लिए निर्देश भी दिये.
जनता दरबार में तोपचांची प्रखंड से आई 94 वर्षीय वृद्धा ने आवेदन देकर डीडीसी को बताया कि उनकी 25 डिसमिल जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है. डीडीसी ने अंचल अधिकारी तोपचांची को महिला की हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. पुटकी से आई एक महिला ने बताया कि पुटकी बलिहारी क्षेत्र की पुटकी कोलियरी में बीसीसीएल प्रबंधन ने उनके स्थान पर उनकी बेटी को नियोजन दिया है. इस पर डीडीसी ने बीसीसीएल प्रबंधन को मामले की त्वरित जांच करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में आय प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित विभिन्न शिकायतें लेकर लोग पहुंचे थे. शिकायतों को निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : ट्रक से बचने की कोशिश में गिरे स्कूटर सवार, तीन घायल