Maithon : मैथन के संजय चौक स्थित बिजली सबस्टेशन का ब्रेकर सोमवार सुबह करीब आठ बजे ब्लास्ट कर गया. इससे सबस्टेशन से जुड़े क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई है. करीब 50 हजार की आबादी अंधेरे में है. बिजली गुल होने से मैथन, संजय चौक, वनमेढ़ा, प्रोफेसर कॉलोनी, ईएसआई अस्पताल, मेढ़ा, शिवलीबाड़ी, कालीमंडा, गलफरबाड़ी आदि क्षेत्र प्रभावित हैं. इन क्षेत्रों में ब्लैकआउट की स्थिति है. बिजली नहीं रहने से क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों का उत्पादन प्रभावित है. जेबीवीएनएल की लचर व्यवस्था का आलम यह है कि शाम चार बजे तक सबस्टेशन में मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया था. ज्ञात हो कि ब्रेकर ब्लास्ट होने से पहले से ही क्षेत्र के उपभोक्ता लोडशेडिंग की समस्या झेल रहे थे. बीवीएनएल के लापरवाही के कारण पिछले दो दिन में पीएचईडी फीडर, बरमुड़ी फीडर करीब आठ-आठ बार ब्रेकडाउन हो चुका है। जिसके कारण पिछले दो दिन में बमुश्किल से मात्र आठ घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पाई है. जेबीवीएनएल, निरसा टू के कनीय अभियंता ने बताया कि ब्रेकर की मरम्मत के लिए धनबाद से टीम आ रही है. टीम के आने के बाद ब्रेकर ठीक करने में करीब छह घंटे का समय लगेगा. देर रात तक बिजली बहाल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : JSSC सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, 17 से जारी होगा एडमिट कार्ड
[wpse_comments_template]