Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद पुलिस केंद्र में पारण परेड के अवसर पर उपायुक्त संदीप कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, डीएफओ, ग्रामीण एसपी व पुलिस उपाधीक्षक की उपस्थिति में पारण परेड की सलामी ली गई. उपायुक्त ने बताया कि पुलिस केंद्र में पिछले 8 सप्ताह से सहायक तथा अवर निरीक्षक कुल 245 निरीक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही थी. उनको शुक्रवार 27 जनवरी को प्रमोट किया जा रहा है. वे आरक्षी सहायक से पुलिस अवर निरीक्षक में योगदान देंगे. साथ ही जिले के विभिन्न थानों में अपने कार्यों को निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक गति देंगे. आज समापन समारोह में सभी पुलिस पदाधिकारी एवं डीएफओ के नेतृत्व में अवर निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमोटेड मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.


वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि धनबाद पुलिस केंद्र में पिछले 8 सप्ताह से आरक्षी सहायक को अवर निरीक्षक में प्रोन्नति की गई है. जिसमें इस ट्रेनिंग में लगभग 245 पुलिसकर्मियों को अवर निरीक्षक में कई प्रकार की ट्रेनिंग दी गई है. उनके ऊपर जिम्मेवारी है. सभी पुलिसकर्मी धनबाद जिले के ही अन्य थानों में कार्य करेंगे. वे निश्चित तौर पर अपने कार्य को निष्ठापूर्वक निभाएंगे.

