Ranjit Kumar Singh
Dhanbad : धनबाद में दुर्गा पूजा की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. शहर के झारखंड मैदान में इस बार इंडोनेशिया के बाली विष्णु मंदिर के प्रारूप का पंडाल बन रहा है. आयोजन में जुटी यहां की सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी पिछले 13 वर्षें से भव्य पंडाल के मामले में एक नंबर पर रही है. कमेटी इस बार दुर्गा पूजा पर कुल 30 लाख रुपए खर्च कर रही है, जिसमें 20 लाख रुपये पंडाल नर्माण पर खर्च होंगे. वहीं, एक लाख दस हजार रुपए की लागत मां दुर्गा की प्रतिमा निर्माण पर आएगी. प्रतिमा का निर्माण दामोदरपुर के कलाकार स्वर्गीय गौतम पाल के वंशज कर रहे हैं. पंडाल का निर्माण 15 अगस्त से चल रहा है. मेदिनीपुर के 40 मजदूर दिन-रात जी9तोड़ मेहनत कर रहे हैं. दुर्गा पूजा पर यहां पंडाल व माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्तों का तांता लगा रहता है.
वर्ष 2000 में शुरू हुई थी पूजा
झारखंड मैदान में दुर्गा पूजा की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी. तब से सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी यहां हर साल पूजा करती आ रही है. वर्ष 2000 में पूजा पर 80 हजार रुपए की लागत आई थी. उस साल विक्टोरिया पैलेस की थीम पर पंडाल का निर्माण किया गया था. धीरे-धीरे झारखंड मैदान का दुर्गा पूजा का आयोजन भव्य रूप लेता गया. 2010 से लगातार जिले में झारखंड मैदान की दुर्गा पूजा प्रथम स्थान पर रही है. वर्ष 2012 में इसे राज्य में तीसरा स्थान हासिल हुआ था. पूजा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष अलग-अलग थीम पर पंडाल का निर्माण किया जाता रहा है. वर्ष 2023 में इंडोनेशिया के फिश महल की थीम पर पंडाल का निर्माण किया गया था. यहां 2005 से हर साल पूजा के साथ भव्य मेला का भी आयोजन किया जा रहा है. मेले में तारामाझी, ब्रेक डांस, टोरा-टोरा, ड्रैगन ट्रेन, नाव जैसे झूले लोगों को आकर्षित करते हैं.
सप्तमी से नवमी तक भोग का वितरण
समिति के मीडिया प्रभारी विकास साव ने बताया कि झारखंड मैदान की पूजा में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाता है. यहां महास्पतमी से महानवमी तक तीन दिन तक भोग का वितरण किया जाता है. लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले भक्त यहां भोग ग्रहण करने आते हैं. पंडाल में भक्तों की सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की जाती है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ एंबुलेंस भी जिला प्रशासन के द्वारा तैनात रहती है. महिलाओं के लिए पास के दो होटलों में बाथरूम की व्यवस्था की जाती है. पूजा समिति में अध्यक्ष मनोज मालाकार, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव उमेश यादव, कैशियर राजेश मालाकार, सदस्यों में दीनानाथ कुमार, दिलीप कुमार, नागेश्वर साव, बबलू ठाकुर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी ने कहा, झामुमो अब पति पत्नी की पार्टी, कांग्रेस के युवराज को चीन का तानाशाह पसंद है
Leave a Reply