Latehar: शहर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (केवी) में शिक्षक दिवस पर विद्यालय के प्रवाज टीम के द्वारा डिजिटल आर्ट एवं शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया. प्रवाज विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का एक समूह है. कार्यक्रम का शुभारंभ अनिका मिश्रा ने स्वागत संगीत से किया. मौके पर संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्ववर्ती छात्रों को शुभकामनायें दी और कार्यक्रम की तारीफ की. उन्होने छात्रों को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने एवं शिक्षा ग्रहण करने की बात कही. कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में सफलता का कोई शार्टकट नहीं है. सफलता के लिए मेहनत आवश्यक है. अगर किसी भी काम को दृढ़इच्छा व लगन से किया जाये तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है. उन्होने सर्वपल्ली डा राधाकृष्णन की मिशाल देते हुए कहा कि वे एक साधारण शिक्षक से राष्ट्रपति तक का सफर तय किया था. हमें उनके जीवन से काफी कुछ सीखने को मिलता है. प्राचार्य ने किसी भी विषम परििस्थति में विचलित नहीं होने की सलाह दी. कहा कि असफलता के पीछे भी सफलता का राज छिपा होता है. प्रतियोगिताओं में भाग लेने की सलाह देते हुए उन्होने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से स्वयं का मूल्याकंन करने का अवसर मिलता है. पूर्ववर्ती छात्रों ने विद्यालय के सभी शिक्षकों का डिजिटल आर्ट एवं शार्ट फिल्म प्रदर्शित किया. मौके पर टीम परवाज के आयुष मिश्रा, असीम रजा, प्रणव राज, प्रवीण, मनीष, समीर, महफूज, पियुष, अयुब व शास्वत आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – JSSC की कार्यशैली से हाईकोर्ट नाराज, अध्यक्ष को अवमानना नोटिस जारी,सशरीर आने का आदेश
Leave a Reply