Chouparan : चौपारण प्रखंड के ताजपुर चौपारण में संचालित दृष्टि आई हॉस्पीटल की ओर से 25 टीबी मरीजों के बीच पोषण आहार किट का वितरण किया गया. दृष्टि अस्पताल ने पोषण आहार किट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनकर बांटा.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दृष्टि आई हॉस्पिटल के प्रबंधक इमरान खान मौजूद थे. उन्होंने उपस्थित सभी टीबी मरीजों को आश्वस्त किया कि उनकी लड़ाई में हम आप सबके साथ हैं. उन्होंने आगे भी टीबी के मरीजों को पोषित आहार की सहायता प्रदान करने की बात कही. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. राजकिशोर जायसवाल ने अपने संबोधन में टीबी से संबंधित जरूरी जानकारियों से अवगत कराया और टीबी के लक्षण, इसकी रोकथाम तथा इसके उपचार पर जोर दिया. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत समाज के लोग कैसे आगे बढ़कर टीबी के मरीजों को उन्हें पौष्टिक आहार की सहायता प्रदान कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : ईडी जांच में खुलासा, कार्रवाई के बाद भी साहेबगंज में नहीं रुक रहा अवैध खनन कार्य
जिला कार्यक्रम समन्वयक (टीबी) टीपू सुल्तान ने दृष्टि आई हॉस्पिटल के प्रबंधक इमरान खान का धन्यवाद दिया. उन्होंने दृष्टि आई हॉस्पिटल की सराहना करते हुए कहा कि यह जन सेवा एवं जन भागीदारी की भावना को दिखाते हुए आगे आए और टीबी से पीड़ित लोगों को पोषण आहार की सहायता प्रदान की. उन्होंने टीबी मरीजों से आग्रह किया कि वे लोग नियमित रूप से पोषण आहार और दवाइयों का सेवन करें. मौके पर प्रभारी डॉ. भुवनेश्वर गोप, एसटीएस मिफ्जाल अली, कलाम खान सहित कई स्टाफ मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : खुद की पहचान नहीं और ग्रामीणों से मांग रहा वोटर और यूआईडी कार्ड