Mumbai: ड्रग्स मामले में बॉलीवुड सितारों पर नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) का शिकंजा कसता जा रहा है. शुक्रवार को एक्टर अर्जुन रामपाल एनसीबी के ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे ड्रग्स केस में सवाल पूछे जा रहे हैं. इससे पहले उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से दो दिनों तक पूछताछ की गई. एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बरटेल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पॉल पकड़े गए ड्रग सप्लायर अजीसियालस डेमेट्रिएड्स (Agisialos Demetriades) का करीबी है.
इसे देखें…
पूर्व में NCB अर्जुन रामपाल के घर कर चुकी है छापेमारी
इससे पहले एनसीबी ने अपने सर्च ऑपरेशन में अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी की थी, जिसके बाद अभिनेता और ग्रैब्रिएला को सम्मन भेजा था. बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के उपयोग की जांच कर रही एनसीबी ने बुधवार को लगभग छह घंटे तक अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सवाल पूछे.
इसे भी पढ़ें…दो आयुर्वेद संस्थान राष्ट्र को समर्पितः बोले PM, कोरोना से निपटने में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति का बड़ा योगदान
एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी. उनके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे उपकरणों को जब्त किया था. अर्जुन रामपाल के घर पर रेड मारने से एक दिन पहले एनसीबी ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को भी गिरफ्तार किया था. बताते चलें की ड्रग्स केस में एनसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है.