Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड की चार महत्वपूर्ण सड़कों की मरम्मती कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना से किया जायेगा. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन ने बताया कि विधायक संजीव सरदार के प्रयास से इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति मिली है. निविदा प्रक्रिया पूरी होने पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड के न्यूरीडीह से पलाशबनी तक 1.7 किलोमीटर सड़क सुदृढ़ीकरण 77 लाख की लागत से किया जायेगा. आरईओ पथ से कोलाबाड़ीया 1.35 किमी सड़क 1.26 करोड़, बेसारपाहाड़ी से चटानीपानी 7 किमी 4.8 करोड़ और आरईओ पथ से चिंगड़ा तक 1.85 किलोमीटर सड़क 1.39 करोड़ की लागत से सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. चार सड़कों का सुदृढ़ीकरण 8 करोड़ 24 लाख की लागत से किया जायेगा. इन सड़कों की मरम्मती से ग्रामीणों को जर्जर सड़कों से निजात मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : कांग्रेस ने मिसाइल मैन डॉ कलाम की मनाई पुण्यतिथि