Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड में मंगलवार से बारिश थम गया है. चक्रवाती तूफान गुजरने के बाद क्षेत्र के कई घर धंस गये. बड़ाअस्ती के तरणी सेन पातर का मिट्टी का घर धंस गया. छप्पर टूटकर गिर गया है. साथ ही एक मकान के दीवार में दरार पड़ गई. खड़ीदा के दिलीप बेरा के घर की छप्पर रात में धंस गई. जिससे छप्पर में लगे टाइल पूरी तरह टूट गये.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सीआरपीएफ ने पौधरोपण व स्वच्छता अभियान चलाया
घर में रखे आलमारी, अनाज समेत अन्य सामान की क्षति हुई है. दिलीप बेरा ने बताया कि उन्हें लगभग पचास हजार का नुकसान हुआ है. तरणी सेन पातर ने बताया कि एक कमरा पूरी तरह से धंस गया है, दूसरा दीवार दरक गया है. जिसके कारण घर में रहना खतरे खाली नहीं है. दोनों परिवारों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का मनाया जन्मदिन
Leave a Reply