Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया के भागाबांदी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शुक्रवार को एक युवक ने ताला जड़ दिया. युवक ताला जड़कर वंहा से चला गया. शाखा प्रबंधक बबलू कुमार दास ने इसकी सूचना डुमरिया थाना में दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला कांटा. इस मामले में शाखा प्रबंधक ने डुमरिया थाना में शिकायत दर्ज कराया है. शिकायत में कहा गया है कि शुक्रवार अपराह्न 1:50 में बारेडीह निवासी भुजीराम मांझी ने बैंक परिसर में आकर हल्ला मचा कर सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न किया. इसके बाद गेट में ताला लगाकर दोपहिया वाहन से चला गया. शाखा प्रबंधक के मुताबिक पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. शाखा में कार्यरत कर्मचारियों को धमकी दी गई है. इससे कर्मचारी भयभीत हैं. थाना प्रभारी से आवश्यक कार्रवाई करने की बात लिखी गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी युवक को थाना में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. सोमाय गागराई की जयंती मनी