Lagatar Desk : दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों की जीत हो गई है. दुमका से बसंत सोरेन ने एनडीए की निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ लुईस मरांडी को मात दी है. बसंत सोरेन को कुल 79 हजार 964 वोट मिले, जबकी लुईस मरांडी को 73 हजार 524 वोट मिले. वहीं बात करें बेरमो विधानसभा उपचुनाव की तो वहां महागठबंधन उम्मीदवार कुमार जयमंगल सिंह ने बाजी मारी है. उन्होंने एनडीए उम्मीदवार योगेश्वर महतो बाटुल को शिकस्त दी है.
इसे भी पढ़ें…देश की अखंडता के लिये मजबूत सैन्य बल की जरूरत : जनरल रावत
सीएम की प्रतिष्ठा की सीट थी दुमका
बताते चलें कि दुमका विधानसभा सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. सीएम हेमंत सोरेन के सीट छोड़ने के बाद यहां उपचुनाव संपन्न कराए गए, जिसमें हेमंत सोरेन ने अपने छोटे भाई बसंत सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा. दुमका सीट पर जीत हासिल करने पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उन्हें जीत पर बधाई दी और मिठाई खिलाया.
यहां देखें दुमका में किस उम्मीदवार को कितना मिला वोट
इसे भी पढ़ें…बेरमो और दुमका में मिली जीत के बाद कांग्रेस भवन में जश्न
राजेंद्र सिंह के निधन के बाद रिक्त हुआ था बेरमो
पूर्व मंत्री सह विधायक राजेंद्र सिंह के निधन के बाद बेरमो विधानसभा सीट रिक्त हुई थी. जिसपर महागठबंधन ने उनके पुत्र कुमार जयमंगल सिंह को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा था. जयमंगल सिंह ने एनडीए के निकटतम प्रतिद्वंदी योगेश्वर बाटुल को मात दी. बेरमो सीट पर कुल 16 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमायी.
यहां देखें बेरमो में किस उम्मीदवार को कितना मिला वोट
इसे भी देखें…