जल सहिया संघ ने विधायकों के आवास पर दिया धरना
देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार हुआ था दो युवक
रामगढ़ थाना क्षेत्र में डांडो पंचायत के मुखिया को धमकाने के आरोप में देसी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार किए गए थे. एक आरोपी लखीराम ने 11 जनवरी की रात हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 12 जनवरी सुबह घटना की सूचना के बाद जरमुंडी डीएसपी थाना पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए थे. इधर, इस मामले में लापरवाही बरते जाने पर थाना प्रभारी विनय कुमार को निलंबित कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-air-india-airline-will-be-canceled-for-five-days/19596/">रांची:एयर इंडिया की विमान सेवा पांच दिन रद्द रहेगी
हाजत में अपने कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी
पुलिस ने गिरफ्तार हुए दोनों युवकों को अलग-अलग रखा था. इनमें से एक आरोपी लखीराम बास्की ने हाजत में अपने कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. मृतक रामगढ़ प्रखंड का कुसियारी गांव का रहने वाला था. जबकि दूसरा आरोपी मंगल मुर्मू गोड्डा जिला का रहने वाला था. इसे भी पढ़ें -नई">https://lagatar.in/new-delhi-10th-round-meeting-of-farmers-and-government-government-ready-to-stay-agricultural-laws/19593/">नईदिल्लीः किसानों और सरकार की 10वें दौर की बैठकः कृषि कानूनों पर रोक के लिए सरकार तैयार

Leave a Comment