Ranchi : स्व. दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया दुर्गा सोरेन चौक पर किया गया. मंगलवार को झामुमो जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नामकुम के लोवाडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक में उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि आज दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि है. पूरे झारखंड में उन्हें याद किया जा रहा है. झामुमो के तमाम कार्यकर्ताओं में दुर्गा सोरेन जी बसते हैं. हम सभी कार्यकर्ता उनके दिखाए हुए रास्ते पर ही चलकर झारखंड के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच पा रहे हैं. उनकी कीर्ति को झारखंड युगों-युगों तक याद करता रहेगा. इस मौके पर डॉ. हेमलाल कुमार मेहता, समनुर मंसुरी, अश्विनी शर्मा, बीरू तिर्की, जनक नायक, बीरू साहु, कलाम आजाद, आदिल इमाम, रामशरण विश्वकर्मा, मंटू लाला, शांति तिर्की, अनिमा, रमेश साहु, गोपाल पांडेय, साहिल यादव, सुनीता लिंडा, परवेज आलम गुड्डू, विलियम रिचर्ड लकड़ा, सीमा लकड़ा, किशोर कुजूर, राजा, दिलबर सुरीन आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बोकारो में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- कलेजे में दम है तो जनता की आंखों में आंखे डालकर राजनीति करो
Leave a Reply