LagatarDesk : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बुधवार को कोटक महिंद्रा को नये ग्राहक जोड़ने और नये क्रेडिट कार्ड जारी करने पर पर रोक लगा दी है. आरबीआई के एक्शन का असर आज कोटक महिंद्रा के शेयरों के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296.79 अंक गिरकर 73,556.15 पर खुला. वहीं निफ्टी भी 97.15 अंक फिसलकर 22,305.25 के लेवल पर शुरू हुआ.
महज पांच मिनट में कोटक के शेयर 10 फीसदी टूटे
बाजार खुलते ही कोटक महिंद्रा के शेयर 9.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1675 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ. लेकिन महज पांच मिनट के अंदर कोटक महिंद्रा का शेयर धराशायी हो गया. इसके शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. कोटक बैंक के शेयर 184 रुपये टूटकर 1658 रुपये पर आ गया. इससे पहले बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.65 फीसदी या 29.90 रुपये की तेजी के साथ 1,842.95 रुपये के लेवल पर समाप्त हुआ थे. लेकिन आरबीआई के एक्शन का इसके शेयरों में बुरा असर पड़ा.
कोटक महिंद्रा टॉप लूजर और एक्सिस बैंक टॉप गेनर
बीएसई सेंसेक्स की टॉप 30 शेयरों में 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं 19 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. कोटक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 9.55 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं एक्सिस बैंक के शेयरों में 3.86 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, सनफार्मा, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में कोटक महिंद्रा, एचयूएल, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर शामिल हैं. बता दें कि बीएसई पर आज 1272 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं 865 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.