में आईजी के 12 पद स्वीकृत, दो चल रहे प्रभार में, पांच खाली
बाहर ले जाने की हो रही कवायद
ऐसे में उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की कवायद तेज होती जा रही है. शनिवार को रिम्स प्रबंधन द्वारा आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया है. बोर्ड की सहमति के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि लालू प्रसाद का इलाज रिम्स में ही जारी रखना है या बेहतर इलाज के लिए एम्स या दूसरे अस्पताल रेफर करना है. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/indias-foreign-exchange-reserves-decreased-foreign-currency-assets-also-decreased/20145/">भारतके विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों भी घटी
8 सदस्य मेडिकल बोर्ड में होंगे शामिल
इस आठ सदस्य मेडिकल बोर्ड में आठ अलग-अलग विभाग के एचओडी को शामिल किया गया है. इसमें कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण, नेफ्रोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ प्रज्ञा पंत घोष, ऑर्थोपेडिक के डॉ एलबी माझी, रेडियोलॉजी विभाग के डॉ सुरेश टोप्पो, नेत्र रोग विभाग के डॉ बीवी सिन्हा, सर्जरी विभाग के डॉ आरजी बखला, मेडिसिन विभाग के डॉ जेके मित्रा और यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरशद जमाल है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/fashion-career-in-jharkhand-5-know-why-tabrez-khans-dream-merchant-fashion-show-is-special/20138/">झारखंडमें फैशन करियर- 5 : जानिए तबरेज खान की ड्रीम मर्चेंट फैशन शो क्यों है खास
थोड़ी देर में शुरू होगी मेडिकल बोर्ड की बैठक
थोड़ी ही देर में मेडिकल बोर्ड की बैठक शुरू होगी. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद को रात भर नींद नहीं आयी. सुबह डॉ उमेश प्रसाद को बुलाकर एक बार फिर दिखा. इसे भी पढ़ें -बिगड़">https://lagatar.in/lalu-yadavs-health-deteriorating-family-met-late-at-night-rabri-devi-reached-rims/20130/">बिगड़रही लालू यादव की सेहत, देर रात परिजनों ने की मुलाकात, राबड़ी देवी फिर पहुंची रिम्स

Leave a Comment