Bokaro: जिले का एक ऐसा भी गांव का टोला है जहां बिजली सप्लाई पोल से नहीं बल्की बांस के सहारे होती है. जो कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है. यह गांव बोकारो विधानसभा क्षेत्र के चसमोबाद ओझा टोला है. गांव के इस टोले की आबादी लगभग एक सौ की है. 12 घरों के इस टोले के लिए सरकार एवं नेताओं ने कुछ नहीं किया. ग्रामीण कृष्ण झा ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बाद भी किसी ने इसका संज्ञान नहीं लिया.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें- टॉकीसूद के मगर दाह में नक्सलियों का उत्पात, निर्माण कार्य में लगे वाहनों को पहुंचाया नुकसान
ग्रामीणों ने सीएम को ट्वीट कर सुरक्षा की लगाई गुहार
इधर मजबूर होकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने बताया कि बांस पर झूलती तार हाथों से पकड़ा जा सकता है. चुकी इसकी ऊंचाई जमीन से 6 फीट के अधीक नहीं है. ऐसे में किसी दिन बड़ी घटना का गवाह यह टोला बन सकता है. जबकि अधिकारियों ने इसके प्रति अनभिज्ञता जाहिर की है. ऐसे में किसी अनहोनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.
इसे भी पढ़ें- डीपीआर और एस्टीमेट बनने के बाद भी नहीं हुआ सड़क का निर्माण