Ranchi: चुनाव आयोग की हिदायत के बावजूद भी वन विभाग मुस्तैद नहीं रहा. वन विभाग की लापरवाही के कारण शनिवार को एक मतदाता की जान हाथी ने ले ली. शनिवार को पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड की मुटूरखाम पंचायत अंतर्गत गोबराबनी गांव के ग्राम प्रधान सुरेंद्रनाथ हांसदा (65) की शनिवार सुबह एक हाथी के हमले में मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक, वह सुबह मतदान करने के लिए जंगल के रास्ते धोलाबेड़ा स्थित मतदान केंद्र पर जा रहे थे. इस दौरान एक हाथी ने उनपर हमला कर दिया और पटककर मार डाला.
इसे भी पढ़ें – पटना में स्मार्ट सिटी और नमामि गंगे का पैसा कहां गया? कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा
क्या था राज्य निर्वाचन आयोग का निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड के वन विभाग को निर्देश दिया था कि मतदान के दिन जंगली जानवरों से मतदाताओं की सुरक्षा करें. राज्य निर्वाचन आयोग ने वन विभाग को ऐसा निर्देश पहली बार दिया था और कहा था राज्य के कई लोकसभा लोकसभा क्षेत्र के जंगली इलाकों पर जंगली जानवरों का भ्रमण होता रहता है. इस पर विशेष नजर बनाए रखें. निर्देश देते हुए यह भी कहा था कि ऐसे क्षेत्रों में वन विभाग के ट्रेंड कर्मचारियों को तैनात रखें. अगर मतदान के दौरान जंगली हाथी या अन्य जंगली वन्य जीवों का विचरण होता है तो मतदाता और मतदानकर्मियों को सुरक्षा दी जा सके.
एलीफेंट अलर्ट एप उपयोग करने का निर्देश
वन विभाग ने भी कहा था कि कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. उन्हें बताया जाएगा कि जंगली क्षेत्र से मतदाता अकेले ना जाएं कुछ लोगों को साथ लेकर चलें. अगर कहीं भी हाथी के आने की सूचना मिलती है तो एलीफेंट अलर्ट एप का भी उपयोग करें. साथ ही जो सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, उन्हें भी वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा समय समय जानकारियां दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में वोट डाला
[wpse_comments_template]