LATEHAR : पुलिस और उग्रवादी के बीच मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया है. यह मुठभेड़ चंदवा थाना क्षेत्र के सेरठ गांव के निंदरा जंगल में हुई है. जहां टीपीसी उग्रवादी और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने उग्रवादी को मार गिराया. मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादी की पहचान सब जोनल कमांडर दीपक यादव के रूप में हुई है. मारा गया उग्रवादी पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के कसमार का रहने वाला था. दीपक यादव वर्ष 2019 में ही जेल से बाहर आया था. मृत उग्रवादी के पास से पुलिस ने AK 47 बरामद किया है.
उग्रवादियों के भ्रमणशील होने की सूचना पर चलाया गया था सर्च अभियान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के सेरठ गांव के निंदरा जगल में टीपीसी संगठन के कुछ उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसके बाद पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस ने उग्रवादियों पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस ने एक टीपीसी उग्रवादी को मार गिराया, पुलिस को भारी पड़ता देख अन्य उग्रवादी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये. घटना के बाद बड़े पैमाने पर पूरे इलाके में पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को 1 एके- 47 बरामद हुई है.
इसे भी देखें-