Sports Desk
यूरो कप 2024 का फाइनल मुकाबला जर्मनी के बर्लिन में 15 जुलाई को खेला गया. फाइनल में तीन बार की चैंपियन स्पेन का सामना इंग्लैंड से हुआ. स्पेन ने 12 साल से चले आ रहे इंतजार को खत्म करते हुए इंग्लैंड को 2- 1 से हराकर यूरो चैंपियनशिप जीता. वहीं इंग्लैंड का पहली बार चैंपियन बनने का सपना फिर से चकनाचूर हो गया. इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला
स्पेन और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. पहले हाफ में दोनों टीम गोल करने में नाकाम रही. मुकाबले का पहला गोल 47 वें मिनट में स्पेन ने किया. स्पेन की ओर से नीको विलियम्स ने गोल कर लीड को 1- 0 किया. इसके बाद इंग्लैंड ने लगातार काउंटर अटैक किया. 73वें मिनट में इंग्लैंड के पाल्मर ने शानदार गोल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. स्पेन की ओर से दूसरा गोल मुकाबले के 86वें मिनट में आया. ओयारजाबल ने दूसरा गोल कर लीड को 2-1 कर दिया. एक्स्ट्रा टाइम में भी इंग्लैंड बराबरी नहीं कर सका और ओयारजाबल का गोल स्पेन के लिए विनिंग गोल बन गया.
4 बार यूरो कप जीतने वाला पहला देश बना स्पेन
यूरो चैंपियनशिप जीतने के साथ स्पेन चार बार यूरो कप जीतने वाला पहला देश बन गया. इससे पहले स्पेन ने 1964, 2008 और 2012 में भी यूरो का चैंपियन बन चुका है. स्पेन के बाद जर्मनी ने तीन बार यूरो कप का खिताब जीता है. वहीं इंग्लैंड 66 सालों के इतिहास में एक भी बार यूरो चैंपियन नहीं बन पाया. 2020 में भी इंग्लैंड को फाइनल में इटली से हार का सामना करना पड़ा था.
Leave a Reply