Lohardaga: विद्यार्थी कभी भी परीक्षा में मार्क्स को लेकर तनाव न लें. स्ट्रे्स में अच्छी पढ़ाई नहीं कर पाएंगे. उक्त बातें लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने एमएलए महिला कॉलेज लोहरदगा में 15 जुलाई को नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ के मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं. सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि माता-पिता की अपेक्षाएं और आपके सपनों को सच करने का दबाव आप पर होगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी केवल इस बात पर फोकस करें कि आपको अपनी जिम्मेदारी, अपने काम को सही तरीके से करना है. पढ़ाई को इंजॉय करें, बोझ न समझें. हर विद्यार्थी में टैलेंट होता है. अपने को कमतर नहीं आंकें. कॉलेज के प्रिंसिपल स्नेह कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और संस्कार युक्त शिक्षा देना कॉलेज का लक्ष्य है. चार दशक से अधिक समय से यह कॉलेज महिला शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. छात्राओं को आदर्श परिवेश में शिक्षा दी जा रही है. इस मौके पर आलोक कुमार साहू, रवि रोशन बेक के अलावा कॉलेज के तमाम शिक्षक शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – धन विधेयक मामले की सुनवाई के लिए पीठ गठित करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट…