Bokaro: नॉर्थ रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने के नाम पर बोकारो के छह महिला पुरुष बेरोगारों से 40 लाख रुपए की ठगी का मामला उजागर हुआ है. ठगी के शिकार सेक्टर 12 ए निवासी अभिलाष कुमार सिंह के शिकायत पर सेक्टर 12 थाने की पुलिस ने बुधवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. इस मामले में जमशेदपुर के गोविंपुर स्थित दयाल सिटी अपार्टमेंट निवासी रोहित कुमार और सुमंत कुमार को आरोपी बनाया गया है.
बताया जाता है कि दोनों पुत्र और पिता हैं. बैंगलोर प्रवास के दौरान रोहित से पीड़ित की उसकी दोस्ती हुई. उसने रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कही. फिर आरोपी पिता से बात कराया, जिन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री कोटे में नौकरी के लिए पांच लाख रुपए की मांग की. रुपए देने के बाद रोहित उसे लेकर दिल्ली के पहाड़गंज स्थित डीआरएम कार्यालय गया. वहां नौकरी के लिए फार्म भरवाया. सारा कागजात जमा कराया. कुछ दिन बाद बोला मंत्री कोटे में पांच ओर लोगो की जरूरत है.
रेलवे का फर्जी आईडी दिया
कहा कि अगर वो और बेरोजगार युवकों को लाता है तो एक साथ सभी की ज्वानिंग हो जाएगी. पीड़ित के कहने पर गौतम, विशाल, जफर, कुणाल व स्वपना कुमारी ने भी रोहित को रुपए दिए. इस प्रकार छह लोगों की नौकरी के लिए आरोपी को कुल 40 लाख रुपए दे दिए गए. कुछ समय के बाद आरोपी ने पीड़ित को रेलवे का फर्जी आईडी दिया.
इसे भी पढ़ें- DRDO ने ITI अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
डीआरएम ऑफिस में पता किया
साथ ही दो माह तक वेतन भी दिया. इसके बाद वेतन बंद कर दिया गया. इस बीच ठगी के शिकार पांच लोग ज्वाइनिंग का इंतजार करते रहे. जब दबाव बनाया गया तो आरोपी बात करने से भागने लगे. इसके बाद रेलवे के डीआरएम ऑफिस जाकर पता किया तो आरोपी पिता और पुत्र का फर्जीवाड़ा सामने आया. आरोपियों से नौकरी के नाम पर लिए गए 40 हजार रुपए मांगे गए तो गाली गलौज कर धमकी देने लगा. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में गुरूवार से फिर चलेगा मास्क चेकिंग अभियान, मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी कार्रवाई