Search

गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड के पानी बेचने पर कोडरमा स्टेशन पर कार्रवाई, नष्ट किए गए बोतल

Koderma: धनबाद रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के द्वारा बुधवार को कोडरमा स्टेशन पर गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड के पानी की बोतल बेचने के खिलाफ अभियान चलाकर निरीक्षण किया गया. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके पांडे के दिशा निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज नयन एवं अन्य कर्मियों की टीम ने बुधवार को कोडरमा स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया. और प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर मेसर्स पीआर कुमार के स्टॉल नंबर 10 पर विभिन्न गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड के पानी बोतल को जब्त किया. साथ ही उसे स्टेशन पर ही नष्ट कर दिया गया. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/fir-sought-from-student-studying-bokaro-fir-lodged/38864/">बोकारो

में रहकर पढ़ाई करनेवाले छात्र से मांगी गयी रंगदारी, प्राथमिकी दर्ज [caption id="attachment_38893" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-17-at-22.33.41.jpg"

alt="गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड के पानी बेचने पर कोडरमा स्टेशन पर कार्रवाई, नष्ट किए गए बोतल" width="600" height="400" /> गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड के पानी बेचने पर कोडरमा स्टेशन पर कार्रवाई, नष्ट किए गए बोतल[/caption] साथ ही उक्त दुकानदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. इस कार्रवाई से मंडल के सभी स्टेशनों पर चलने वाले स्टॉलों में मान्यता प्राप्त पानी बोतल रखने हेतु संदेश दिया गया. और इससे गैर मान्यता वाले ब्रांड के पानी बेचने पर रोक लगाई जा सकेगी. अधिकारियों ने बताया कि, यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. एवं मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी औचक निरीक्षण कर इस पर रोक लगाने का प्रयास जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें- नौकरी">https://lagatar.in/father-and-son-fraudulently-committed-40-lakhs-in-the-name-of-jobs-case-registered/38887/">नौकरी

के नाम पर पिता और पुत्र ने किया 40 लाख का फर्जीवाड़ा, मामला दर्ज
Follow us on WhatsApp