GIRIDIH : पीरटांड थाना क्षेत्र के चिरकीडीहा के खलिहान में अचानक आग लग गयी. आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गये है. जहां एक खलिहान में आग लगने की वजह एक बुजुर्ग और एक बच्चे की जलने से मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक को PMCH रेफर कर दिया गया. घटना सोमवार की देर रात आग तापने के दौरान घटी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.मृतकों में छोटू हेंब्रम (60) और रमेश हेंब्रेम (12) जबकि घायलों में राजेश हेंब्रम, शिखर हेंब्रम और मनीष हेंब्रम शामिल है.
इसे भी पढ़ें –तेज रफ्तार कार ने महिला की ली जान, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
आग पूरी झोपड़ी में लग गयी
मिली जानकारी के अनुसार खलिहान में रखे बाजरे की रखवाली के लिए छोटू हेंब्रम पुआल से बनी छोटी सी झोपड़ी में सो रहा था. आसपास के चार बच्चे भी उसी झोपड़ी में थे. सोमवार रात करीब 11 बजे छोटू हेंब्रम आग तापने लगा और बच्चे अंदर सो गये. इसी बीच छोटू हेंब्रम की भी नींद लग गई. कुछ देर बाद आग पूरी झोपड़ी में लग गयी. हादसे में मौके पर ही छोटू हेंब्रम की जलने से मौत हो गई. जबकि चारों बच्चे जख्मी हो गए. ग्रामीण सभी को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान रमेश हेंब्रेम ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया.जबकि डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मनीष को PMCH रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें –धान खरीद में 29 लाख गबन मामले में फरार चल रहे पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार, जेल भेजे गये