Dhanbad: बाघमारा में इन दिनों अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है.बुधवार को एक बार फिर बाघमारा थाना अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक-2 के 14 नंबर हाजरी घर के पास लोहा स्क्रैप की कटिंग कर रहे मजदूरों पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग और बमबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. आपको बता दें कि हाल के दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है.
काम बंद करने की धमकी देते हुए की फायरिंग
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी साइट पर पहुंचे और मौके पर मौजूद स्क्रैप कटिंग कर रहे मजदूरों को काम बंद करने की धमकी देते हुए फायरिंग और बमबाजी करते हुए वहां से भाग निकले.
इसे भी पढ़ें- धनबादः दहशत फैलाने के लिए स्क्रैप कटिंग कर रहे मजदूरों पर फायरिंग
वहीं इस घटना को लेकर साइड इंचार्ज अर्जुन यादव की मानें तो रंगदारी और दहशत फैलाने के लिए पहले भी फायरिंग और बमबाजी हुई है. जिसके बाद नामजद मामला दर्ज कराया गया था, साथ ही पुलिस के वरीय अधिकारियों और बीसीसीएल से सुरक्षा देने की मांग की गई थी.
प्रति किलो 2 से 3 रुपये रंगदारी की मांग
अर्जुन यादव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बाद भी अबतक कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके कारण बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर फायरिंग और बमबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यहां दोबारा काम करना बहुत मुश्किल है क्योंकि इलाके में अपराधियों का बोलबाला है. अर्जुन यादव ने कहा कि स्क्रैप कटिंग करने वालों से अपराधी प्रति किलो 2 से 3 रुपये की मांग कर रहे हैं, जिसका कुल मूल्य 7 लाख रुपये होता है. फिलहाल पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गयी है और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी देखें-