Ranchi: बर्खास्त इंजीनियर राम विनोद सिन्हा के बेटा, बेटी और पत्नी के एसीबी ने चार्जशीट दाखिल किया है. गौरतलब है कि बीते 17 जून को ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले के आरोपी बर्खास्त इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा को कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया था. वह दो साल से फरार चल रहा था. ईडी ने 12 दिसंबर 2018 को 2.79 करोड़ की मनी लांड्रिंग के आरोप में सिन्हा पर चार्जशीट दाखिल किया था. मालूम हो कि राम विनोद सिन्हा ने खूंटी जिला परिषद में पदस्थापित रहते हुए करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित की थी.
इसे भी पढ़ें-छात्रवृति घोटाला और सरकारी राशि के गबन केस में ACB ने दर्ज की PE
18 करोड़ से अधिक रुपये के फर्जीवाड़े का है आरोप
बर्खास्त इंजीनियर राम विनोद सिन्हा पर खूंटी जिला परिषद के मनरेगा योजना से जुड़े 18 करोड़ 76 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है. एसीबी की जांच में इसकी पुष्टि हुई थी. फर्जीवाड़ा का यह मामला वर्ष 2006 से 2010 के बीच का है.
4.25 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है ईडी
ईडी की टीम ने मनी लांड्रिंग मामले में अब तक बर्खास्त इंजीनियर राम विनोद सिन्हा की 4.25 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है.राम विनोद सिन्हा ने मेसर्स अरुणाचल प्रदेश मिनरल डेवलपमेंट एंड ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के नाम से एक कंपनी बनाकर राशि डिपोजिट की.
इसे भी पढ़ें-ACB हो रहा हाथी दांत साबित, 3 वर्षों में किसी बड़े मामले में नहीं दायर कर पाया चार्जशीट