थोड़ा पीछे जायें, तो पिछले साल नौ नवंबर 2019 को रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला सुनाया था. पिछले वर्ष मार्च में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया था. इसे भी पढें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-asaduddin-owaisis-party-aimim-bjps-b-team-will-not-have-any-effect-in-bengal/19964/">ममताFormer CJI Ranjan Gogoi gets Z+ security for movement across India. CRPF has been asked to provide him with security. pic.twitter.com/yjI5BbaXGg
">https://t.co/yjI5BbaXGg">pic.twitter.com/yjI5BbaXGg
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1352536939644166148?ref_src=twsrc%5Etfw">January
22, 2021
बनर्जी ने कहा, असदुद्दीन ओवेसी की पार्टी AIMIM भाजपा की बी टीम, बंगाल में नहीं होगा कोई असर
गोगोई ने शपथ लेने पर विपक्ष के नेताओं ने वॉकआउट किया
बता दें कि गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किये जाने पर विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर सवाल भी उठाये थे.पिछले साल मार्च में जब रंजन गोगोई ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली थी उस समय विपक्ष ने उनके विरोध में जमकर नारेबाजी की थी. हंगामे के बीच गोगोई ने शपथ ली, जिसके बाद विपक्ष के नेताओं ने वॉकआउट किया.कांग्रेस ने गोगोई को राज्यसभा सदस्य बनाये जाने की आलोचना की थी
कांग्रेस ने रंजन गोगोई को राज्यसभा सदस्य बनाये जाने की आलोचना की थी. कहा था कि इससे देश की न्यायपालिका प्रभावित होगी. कांग्रेस का मानना था कि भविष्य में दूसरे जज भी राज्यसभा के लालच में फैसले दिया करेंगे. कांग्रेस ने कहा कि देश में सरकार और न्यायपालिका की मिलीभगत होना लोकतंत्र के लिए खतरा है. इसे भी पढें : CWC">https://lagatar.in/sonia-gandhi-angry-on-government-in-the-cwc-meeting-for-farmers-agitation-and-arnab-whatsapp-chat-brainstorm-on-party-president-election/19942/">CWCकी बैठक में अध्यक्ष चुनाव पर मंथन, किसान आंदोलन, अर्नब वॉट्सएप चैट को लेकर सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी

Leave a Comment