Ranchi: झारखंड के पूर्व मंत्री गोपालकृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर जदयू में शामिल हो गए. यह दूसरे पूर्व मंत्री हैं, जिन्होंने झारखंड में जदयू का दामन थामा है. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद निसार, झारखंड जदयू के पूर्व प्रदेश संयोजक शैलेन्द्र महतो और झारखंड जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इससे पहले पूर्व मंत्री सरयू राय भी जदयू में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने दिल्ली में पार्टी का दामन थामा. इसके पहले भी पीटर जदयू में रह चुके हैं. इनके तमाड़ से चुनाव लड़ना करीब कनफर्म है. मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा से जदयू का गठबंधन लगभग फाइनल हो चुका है, जदयू को भाजपा दो सीट दे रही है. जिसमें सरयू राय और तमाड़ सीट प्रमुख है.
इसे भी पढ़ें –BIG NEWS : झारखंड में नहीं बढ़ेगी बिजली दर, मीटर रेंट भी हुआ माफ
2009 में सीटिंग सीएम को हरा कर चर्चा में आए थे
राजा पीटर सबसे पहले शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव में हराकर चर्चा में आए थे. जदयू नेता व पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या के बाद तमाड़ सीट पर उपचुनाव हुआ था. तब झारखंड के तत्कालीन सीएम और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को उन्होंने हरा दिया था. इसके बाद 2009 में शिबू सोरेन की अगुवाई वाली सरकार गिर गई थी.
रमेश सिंह मुंडा हत्या मामले में बेल पर हैं
झारखंड के पूर्व मंत्री व तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या की साजिश का आरोप राजा पीटर पर लगा है. एनआईए ने रमेश सिंह मुंडा की हत्या के नौ साल बाद इसका खुलासा किया था. जिसमें कहा गया था कि राजा पीटर ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में रमेश सिंह की हत्या कराने के लिए नक्सलियों को 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी. इसके बाद 10 अक्टूबर 2017 को एजेंसी ने राजा पीटर को गिरफ्तार किया था. करीब 6 साल तक जेल में बंद रहने के बाद दिसंबर 2023 में हाईकोर्ट ने जमानत दे दी.
इसे भी पढ़ें –गड़बड़ी में शामिल मनरेगा कर्मियों पर होगी कार्रवाईः लातेहार डीसी