Motihari: सेप्टिक टैंक में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई. घटना ढाका थाना क्षेत्र के लहन ढाका मोहल्ले में हुई. ग्रामीणों के सहयोग से बेहोश मजदूरों को ढाका अस्पताल लाया गया. जहां चारों मजदूरों की मौत हो गयी. लोगों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने के कारण इलाज के अभाव में चारों मजदूर की मौत हो गयी. बताया जाता है कि महावीर ठाकुर के निर्माणाधीन घर के शौचालय का सेंट्रिंग खोलने चार मजदूर टंकी के अंदर घुसे थे. सभी एक-एक कर बेहोश हो गए. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला गया. इलाज के लिए ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
मृतकों की पहचान अब्दुल बकर, हसनैन अंसारी, वसी अहमद अंसारी और योगेंद्र यादव के रूप में हुई है. वहीं मजदूरों की मौत के बाद लोग नाराज हो गए. लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व अधिकारी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की. हालात बिगड़ता देख अस्पताल कर्मी भी वहां से भाग निकले. लोगों का गुस्सा वहीं शांत नहीं हुआ. आक्रोशित भीड़ चिकित्सा प्रभारी के घर पहुंच गई और वहां जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस जब वहां पहुंची तब लोग पत्थरबाजी करने लगे. उसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें –बांग्लादेशी घुसपैठ पर जूनियर अफसरों का शपथ पत्र दरकिनार, संथाल के उपायुक्तों से HC ने फिर मांगा जवाब
[wpse_comments_template]