Galudih (Prakash Das) : बड़ाखुर्शी पंचायत क्षेत्र में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य रतन महतो ने महीनों से कई गांव में खराब पड़े कुल 26 चापाकलों का मरम्मत कराई. इनमें दारिसाई, बड़ाखुर्शी, कुलियाना, पैरागुड़ी, आमचुड़िया व शालबानी आदि गांव शामिल हैं. चापाकल मरम्मत होने से यहां के ग्रामीणों को राहत मिली है. इस दौरान पंसस रतन महतो ने अपने साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मिस्त्री को लेकर विभिन्न जगहों पर चापाकलों की मरम्मत करायी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : शेड्यूल ऑफ रेट के पेंच में फंसा बागबेड़ा जलापूर्ति का टेंडर
ग्रामीणों ने पंसस का किया आभार व्यक्त
रतन महतो ने बताया कि चापाकल खराब होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिली थी. पेयजल के लिए ग्रामीण इधर-उधर भटक रहे थे. जिसके बाद विभाग को सूचित कर खराब पड़े सभी चापाकलों का मरम्मत किया गया. वहीं, नल से स्वच्छ जल निकलता देख ग्रामीण बहुत ही खुश हुए और उन्होंने रतन महतो का धन्यवाद किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : चैंबर ने राज्यपाल से जमशेदपुर में हवाई अड्डे का निर्माण कराने का किया अनुरोध
Leave a Reply