Garhwa: झारखंड राज्य आजीविका मिशन की दीदियों एवं एसएचजी की महिलाओं ने बुधवार को रमना प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन किया. इसका आयोजन स्वीप के तहत मतददाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया. साथ ही भगत सिंह चौक से रैली भी निकाली गई. आमजनों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्वीप कोषांग के तहत नैतिक मतदान एवं इवीएम वीवीपैट के संबंध में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान रंगोली, मेहंदी एवं रैली जैसे कार्यक्रमों को आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया. ईवीएम वीवीपीएटी की पारदर्शिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. बारी-बारी कर उक्त विषयों पर चर्चा करते हुए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. डमी ईवीएम एवं वीवीपीएटी के माध्यम से इसके कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई. बताया गया कि कोई भी मतदाता ईवीएम के माध्यम से मतदान करते समय वीवीपीएटी मशीन पर रियल टाइम में दबाए गए बटन के सामने छपे चुनाव चिन्ह का मिलान कर सकता है. मतदान का यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है. इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों पर मतदाता ध्यान ना दें.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए मनाएं रामनवमी व ईद- डीसी
नैतिक मतदान पर जोर
स्वीप के पदाधिकारियों द्वारा एथिकल वोटिंग यानी नैतिक मतदान को लेकर बताया गया कि हमें अपने मौलिक अधिकारों का इस्तेमाल देश के विकास के लिए अवश्य करना चाहिए. हर एक वोट कीमती है. इसलिए मतदान दिवस के दिन अपने घरों से बाहर आयें और अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. अमीर हो या गरीब सभी वर्ग के पास मतदान करने का अधिकार है. हर एक वोट कीमती है. इसे व्यर्थ न जाने दें. इस दौरान नैतिक मतदान को लेकर उपस्थित लोगों के बीच अपनी बातों को रखा गया. उनसे अपील किया कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश एवं राज्य के सर्वांगीण विकास में भागीदारी बने. किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए ना ही किसी के दबाव में आकर वोट करें. अपनी मर्जी से पूरी सूझबूझ के साथ मतदान करें. इस दौरान सी-विजिल एप, सक्षम एप और वोटर हेल्पिंग एप की भी जानकारी दी गई. बताया गया कि नए मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कर सकते हैं. साथ ही किसी भी प्रकार के सुधार या सहायता के लिए भी इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते हैं शिकायत
सी-विजिल एप के माध्यम से आप चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर गोपनीय तरीके से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. सी-विजिल एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि चुनाव के दौरान किये जा रहे गड़बड़ी/धांधली आदि की शिकायत सरल तरीके से की जा सकती है. जिसमें शिकायतकर्ता की गोपनीयता भी भंग नहीं होती एवं त्वरित कार्रवाई की जाती है. सरकारी सेवक जो मतदान कार्य मे संलग्न हैं, को भी अपने मतों का उपयोग डाक मतपत्र के द्वारा अवश्य करने की अपील की गई. कार्यक्रम में लोगों द्वारा मतदान एवं मतदाता आदि के बारे में कुछ प्रश्न किए गए, जिन्हें स्वीप के तहत कार्यक्रम में उन्हें उनके प्रश्नों के उत्तर से अवगत कराया गया एवं संदेह को दूर किया गया. इसके अतिरिक्त स्वीप कार्यक्रम के तहत ईएलसी के सदस्यों के बीच मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को मतदाता पंजीकरण के लिए फॉर्म छह भरने की प्रक्रिया, मतदाता पहचान पत्र में प्रविष्टियों की सुधार के लिए फॉर्म आठ, मतदाता सूची में नाम हटाने के लिए फॉर्म सात के बारे में विस्तार से बताया गया. सभी को स्वीप के तहत भावी मतदाता, चुनाव पाठशाला, वोटर अवेयरनेस फोरम, मतदाता जागरुकता समूह सहित विभिन्न विषयों के बारे में समझाया गया एवं डेमोक्रेसी रूम तैयार की गई. साथ ही साथ सभी नागरिकों को वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, सी-विजिल एप एप्प सहित विभिन्न ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर समझाया गया. सभी के बीच रंगोली, मेहंदी, रैली जैसे कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया.
इसे भी पढ़ें-400 नहीं 150 सीट एनडीए को मिलेंगे : यशवंत सिन्हा
मतदाताओं को किया गया जागरूक
इस अवसर पर स्वीप के तहत उपस्थित जेएसएलपीएस की दीदियों एवं एसएचजी की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरुकता का कार्य करने के लिए लोगों से अपील की गई. उन्होंने युवा वर्ग को अवश्य मतदान में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. इस बार मतदान का दर 80 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए मतदाताओं से अपील की गई. उन्होंने उपस्थित प्रखंडवासियों को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही गई एवं लोगों के बीच मतदाता प्रतिज्ञान का शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, रमना एवं प्रखंड के अन्य पदाधिकारी./कर्मचारी, जेएसएलपीएस की सैकड़ों सखी मंडल की दीदियां, एसएचजी की महिलाओं के अतिरिक्त उक्त प्रखंड के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
Leave a Reply